
वे मेरी जिंदगी में आएँ....
चंद बूंदे प्यार की बरसाकर
उन्होंने कहाँ लो ये तुम्हारे लिए हैं....
फिर जैसे आएँ थे
वैसे ही चले गए....
उन्हें क्या पता ये बूंदे मेरी आँखों में रहती हैं
चाहे जब बिन बदली बरसती हैं।।"
कुछ अनछुए भीगे पल जिनसे जिंदा है जिंदगी की महक...